आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में तीन दिनों की छूट पर भाजपा और झामुमो में ट्विटर वार शुरू हो गया है। इस बाबत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि राज्य में सुरक्षा सप्ताह के बीच में तीन दिनों की छूट का कारण क्या है। क्या इन तीन दिनों में सरकार कोरोना से लड़ने का कोई विशेष अभियान चलायेगी। झारखंड की जनता जवाब चाहती है। इसके जवाब में झामुमो ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि धर्म और जातिगत विद्वेष की राजनीति में महारथी टीके पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। झारखंड को 500 में से एक भी ऑक्सीजन प्लांट न मिलने पर वे कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। मजदूरों के पलायन पर इनका मौन व्रत है और गंगा में बहती लाशों पर भी मौन हैं।