देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच देश के डॉक्टर्स और नर्सेज निःस्वार्थ भाव से दिन -रात इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद में लगी हुए हैं। ऐसे में आज यानी 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर बॉलीवुड हस्तियों ने नर्सो को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए शुक्रिया कहा है और उन्हें सोशल मीडिया के जरिये सलाम किया है। अभिनेता संजय दत्त ने नर्सों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए ट्वीट किया-‘पिछले कुछ दिनों में, मैं अपने रोगियों की भावना के उत्थान की कोशिश कर रही नर्सों की खबरें पढ रहा हूं, जबकि वे खुद को भावनात्मक और शारीरिक तनाव में जा रही हैं । आप हमारे लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए आप सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता!’
वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘ नर्सों ने मानवता को लंबे समय तक काम करने और अपने मरीजों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाली हर चीज से ऊपर रखा है । यह #इंटरनेशनलनर्सडे पर मैं उनके अथक प्रयासों और कोविड-19 से लड़ने के लिए उनके अमर भावना को सलाम करता हूं । हम हमेशा आप सभी के ऋणी रहेंगे!’
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा-‘हर दिन जहां हममें से ज्यादातर लोग घर पर रह रहे हैं, वहीं नर्सें हमें स्वस्थ रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। वे हमेशा हमारे साथ हैं, और रहेंगी । जीवन को बचाने के लिए अथक परिश्रम करने के लिए सभी नर्सों को धन्यवाद … हैप्पी इंटरनेशनल नर्स डे!’
इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की तमाम छोटी-बड़ी हस्तियां इंटरनेशनल नर्स डे पर नर्सों के प्रति अपना आभार प्रकट कर रही है।