सरकार में कृषि मंत्री बादल के घर हुई चोरी के बाद पुलिस के होश उड़ गये हैं। चोरों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापामारी जारी है। धुर्वा इलाके के पुराने चोरों पर भी पुलिस की नजर है। धुर्वा स्थित कृषि मंत्री बादल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है। इस संबंध में उनकी ओर से राकेश कुमार दुबे ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कृषि मंत्री बादल को धुर्वा सेक्टर थ्री स्थित आवास संख्या एफ-28 आवंटित है। दो मई को आवास में कोई नहीं था। मंत्री बादल उस दिन देवघर में थे। बादल के आवास में चोरों ने घुस कर तोड़फोड़ की और चोरी की। उनके आवास के मेन गेट में लगी लाइट को तोड़ दिया। चोर घर के अंदर मंत्री के कमरे के बाथरूम में लगे सभी फिटिंग्स तोड़कर चुरा ले गये। हाल के दिनों में चोर अरगोड़ा और चुटिया थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक मई की रात अरगोड़ा के पंचम नगर में चोरों ने ताला तोड़कर तीन लाख नगद और लाखों रुपये का जेवर चोरी तब कर ली, जब घर के लोग अंतिम संस्कार के लिए ताला बंद कर गढ़वा गये हुए थे। 11 मई की रात चोरों ने सेंट्रल अशोका में ताला तोड़ 25 लाख के जेवरात चुरा लिये।
मंत्री बादल के घर हुई चोरी, पुलिस के उड़े होश-दो मई को हुई थी चोरी, घर पर नहीं था कोई
Previous Articleहाईकोर्ट ने व्हाट्स ऐप मामले में केंद्र सरकार से मांगा हलफनामा
Related Posts
Add A Comment