वैक्सीन लेने में युवाओं से जोश है। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोग सुस्त हैं। राज्य में पिछले तीन दिन से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को भी झारखंड सरकार ने फ्री में वैक्सीन देना शुरू किया है। वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में जोश है। हर दिन जितने युवा पंजीकृत करा रहे, उसमें 70 से 80 फीसदी वैक्सीन ले रहे। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोग बहुत ही कम वैक्सीन लेने के लिए आ रहे। इनका आंकड़ा 10 से 20 फीसदी के बीच रह रहा। वैक्सीनेशन कम होने के पीछे कई कारण हैं। सरकार को इन पर ध्यान देना होगा, तभी अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आयेंगे। केंद्र सरकार द्वारा 45 या इससे ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन मुहैया करायी जा रही है। वहीं 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीन का इंतजाम किया है। युवाओं को वैक्सीन लेने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है, जबकि 45 साल से ऊपर के लोग पहले से पंजीकरण कराने के साथ-साथ टीका केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण कराके वैक्सीन ले सकते हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में 18 से ऊपर के 37 हजार 102 युवाओं ने वैक्सीन ली, जबकि पहली डोज लेनेवाले 45 साल से ऊपर के केवल 4 हजार 520 लोग टीका केंद्र पहुंचे। इस श्रेणी में सबसे अधिक पू. सिंहभूम में 723 लोगों ने वैक्सीन ली, जबकि सबसे कम लोहरदगा में 17 लोग आये। वहीं 18 से 44 वर्ष तक में सबसे अधिक वैक्सीन लेनेवाले बोकारो में 4 हजार 445 और कोडरमा में 465 युवा आये। हलांकि दो जिला सरायकेला और रामगढ़ में एक भी युवा वैक्सीन लेने नहीं पहुंचा।
वैक्सीन लेने में 45 से ऊपरवाले अभी भी सुस्त-18 से 45 साल के युवाओं में है जोश, पंजीकृत 70 फीसदी ले रहे वैक्सीन
Related Posts
Add A Comment