कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अभी से अलर्ट मोड में आ गया है। राजधानी में अब चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर मंगलवार को डीसी ने रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
डीसी ने चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। आइसीयू, आइसीसीयू, एसडीसीयू के साथ बच्चों के कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के डॉक्टरों से इलाजरत बच्चों के उपयोग में लाये जा रहे चिकित्सकीय उपकरणों-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों द्वारा उपकरणों के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। डीसी ने रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए उपयोग में लाये जा रहे सीपैप की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सदर अस्पताल में चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सदर अस्पताल के विभिन्न फ्लोर का निरीक्षण किया। चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाये जाने को लेकर उपायुक्त ने उपलब्ध आधारभूत संरचना और की जाने वाली तैयारी को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में कुछ जगह खाली हैं, जिसे चाइल्ड वार्ड में कन्वर्ट किया जा सकता है। उपायुक्त ने अस्पताल में 40-60 बेड को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बच्चों के कोरोना प्रभावित की आशंका को देखते हए सदर अस्पताल में आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड, आइसीयू, पाइपलाइन सपोर्टेड आॅक्सीजन बेड आदि की तैयारी को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version