झारखंड में साइबर अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराधी झारखंड के डीजीपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोल कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। मंगलवार सुबह डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपने फेसबुक अकाउंट से खुद इसकी जानकारी दी। अपना प्रोफाइल पिक्चर भी हटाया।

बता दें कि साइबर अपराधी अब तक दर्जनभर से अधिक पुलिस अधिकारियों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना चुके हैं। इनमें कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन, डीएसपी कमल किशोर, बोकारो के पूर्व डीसी, सीआइडी, पुलिस मुख्यालय, रांची पुलिस के इंस्पेक्टर सहित कई नाम शामिल हैं। इस अपराध से जुड़ा एक भी अपराधी अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। यही नहीं साइबर अपराधी ने डीजीपी के फर्जी फेसबुक खाता का इस्तेमाल कर साहिबगंज के एक युवक से 15000 रुपये भी मांग दिये। इसके बाद झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपने ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट आइडी शेयर की। लोगों से अपील की कि वे फर्जी अकाउंट से मिलनेवाले फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version