नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आन्ध्र प्रदेश की तीन और तेलंगाना की छह विधान परिषद सीटों पर चुनाव कोविड महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टाल दिया है। आन्ध्र प्रदेश के विधान परिषद सदस्यों का 31 मई और तेलंगाना के विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल 3 जून को समाप्त होने जा रहा है। इन सभी का चुनाव विधायकों के द्वारा किया जाना है।
आयोग ने इस संबंध में गुरुवार को बैठक की थी। बैठक में माना गया है कि वर्तमान कोविड की स्थिति को देखते हुए इन सीटों पर चुनाव कराना सही नहीं होगा। आयोग का कहना है कि आने वाले समय में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।