देश में कोरोना की स्तिथि को देखते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बच्चों पर कोविड वैक्सीन के ट्रायल को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही 2 वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चों पर भी कोवैक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा। डॉ डीके पॉल ने कहा कि कई देश पहले ही इसकी अनुमति दे चुके हैं। भारत में भी बच्चों को देने के लिए कोवैक्सिन को अनुमति मिल चुकी है, वे इसके ट्रायल शुरू करेंगे।