डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम से फर्जी फेसबुक पर अकाउंट बनानेवाले अपराधी को रांची पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के मडोरा गांव के रहनेवाले साइबर अपराधी लियाकत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल बरामद किये हैं।

बीते 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर फोन पर और बैंक अकाउंट के नंबर पर रुपये की मांग की जा रही थी। इस मामले में धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मथुरा से साइबर अपराधी लियाकत को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी ने इस कार्य में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

बीते 18 मई को साइबर अपराधी ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के वास्तविक फेसबुक अकाउंट की तरह ही अकाउंट बनाया था। इसी फेसबुक अकाउंट के सहारे साइबर क्रिमिनल लोगों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और उसके बाद पैसे की मांग करता था। साइबर अपराधी ने साहिबगंज के एक व्यक्ति से 15 हजार की मांग फर्जी फेसबुक अकाउंट के सहारे की थी। इसके अलावे कई अन्य लोगों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था।

फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में जानकारी मिलने पर झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने फर्जी अकाउंट बनाये जाने की जानकारी फेसबुक पर दी थी। उन्होंने कहा था कि किसी ने मेरी तस्वीर का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इसी अकाउंट के सहारे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है। उन्होंने इस तरह के मैसेज की अनदेखी करने की अपील लोगों से की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version