रांची। मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड केवल परियोजनाओं तक सीमित न रहकर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और ग्रामीण विकास में लोगों के जीवन को सीधे छू सके। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सीएसआर फंड का लाभ सीधे तौर पर आमजनों को मिले।

मंत्री शनिवार को रांची में एक मीडिया संस्‍थान के कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में अस्पताल निर्माण, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार सृजन और किसानों के लिए नई सुविधाओं जैसी कई पहल की गई हैं। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार लगातार इसी दिशा में कार्य कर रही है, ताकि सीएसआर समाज और समुदाय के वास्तविक उत्थान का साधन बन सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version