आज पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस लोगों के लिए नयी समस्या बन कर सामने आया है। बड़े-बुजुर्गों के बाद अब यह ब्लैक फंगस बच्चों में भी हो रहा है। अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। बच्चे में म्यूकरमाइकोसिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज शुक्रवार को अहमदाबाद के एप्पल चिल्ड्रेन अस्पताल में आॅपरेशन किया गया। देश में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है।
बता दें कि बच्चा इससे पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुका था। बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव रही जिस कारण उसकी मौत भी हो गयी। इसके अलावा बच्चे में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.
कोरोना से ठीक हुए बच्चे को डेढ़ महीना हो चुका था। अब डेढ़ महीने बाद बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गये। डॉक्टरों ने जब इसका टेस्ट किया तो वह म्यूकरमाइकोसिस पॉजिटिव पाया गया। आज बच्चे का म्यूकरमाइकोसिस का आॅपरेशन किया गया. फिलहाल बच्चा सुरक्षित है।