लातेहार। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र में स्थित तुबेद कोलियरी मंगलवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने कोलियरी के कांटा घर (वे-ब्रिज) के पास पहुंचकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के बाद कोलियरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी कांटा घर के पास पहुंचे। उन्होंने वहां दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब तीन राउंड फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी इस वारदात के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल दुबे गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है। डीएसपी अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस इसे लेवी (रंगदारी) या वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर भी देख रही है।
पुलिस की कार्रवाई तेज डीएसपी ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अपराधियों के भागने के संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है।

