आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड सरकार दिल्ली की तर्ज पर कोरोना से मरनेवालों को शैक्षणिक और सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दे। उन्होंने कहा कि झारखंड में अब तक 4600 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है और अभी भी हजारों गंभीर रूप से बीमार हैं। कोरोना ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में उनकी परेशानी दूर करने के लिए सरकार को सोचना होगा।
राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार
सुदेश महतो ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड सरकार राहत पैकेज की घोषणा करे। इसके तहत जिस परिवार में कोरोना से मौत हुई हो, उनको एक लाख तक की सहायता राशि दी जाये। जिन परिवारों में कमानेवाले व्यक्ति की मौत हुई हो उन्हें 2500 प्रतिमाह पेंशन दी जाये। जो बच्चे अनाथ हो गये हैं, उन्हें 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाये। उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी सरकार उठाये। यदि सरकार इस दिशा में कदम उठायेगी तो लोगों को मुसीबत के वक्त में थोड़ी राहत मिलेगी।