आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कोरोना से मरनेवाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी से मरनेवाले सभी लोगों के परिजनों को राज्य सरकार तत्काल कम से कम 50 हजार रुपये दे। यदि किसी परिवार में कमानेवाले सदस्य जिनके उपर परिवार निर्भर है उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार के लिए 3000 रुपये महीने की पारिवारिक पेंशन सरकार चालू करे। यह समय लोगों को बचाने का है। एक दिन तो हम सभी को जाना है। यही कार्य मनुष्य के जन्म को सार्थक करेगा। खाली हाथ आये थे, खाली हाथ जाना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version