रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार राज्य में कोरोना से हुई मौत की सही संख्या का पता लगाने के लिए पांच जिलों में ऑडिट करायेगी। बुधवार को इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, हम अपने मृतकों को लावारिस मान ना हीं बहायेंगे ना दफनायेंगे, बल्कि उन्हें उनके पूरे रीति-रिवाज एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्मानपूर्वक विदाई देंगे। इसके लिए हम हर दुखी परिवार को हर संभव सहायता देते आये हैं और आगे भी देंगे, ताकि कुछ लोग आपदा को अवसर में ना बदलें। सीएम ने कहा कि साथ ही हम निष्पक्ष ऑडिट कर ये जानना चाहते हैं कि क्या सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से भिन्न हैं। इससे हमें इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार की पहचान कर उन्हें जरूरी सभी सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम से जोड़ जीवन सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। साथ ही ये आंकड़े हमें अपनी स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने, पारदर्शी शासन एवं बेहतर और समावेशी नीतियां बनाने में मदद करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version