आफताब अंजुम
गुमला (आजाद सिपाही)। रायडीह के बहुचर्चित नवजातों की खरीद बिक्री मामले में सोमवार की रात्रि सवा नौ बजे सीडब्लूसी और बाल संरक्षण इकाई ने पुलिस की मदद से दोनों नवजातों को बरामद कर लिया। दोनों बच्चे नाटकीय ढंग से बरामद किये गये। दोनों बच्चों की रिकवरी के लिए शाम 4:00 बजे से लेकर रात में 9:00 बजे तक सीडब्लूसी के पदाधिकारी और पुलिस तत्परता के साथ लगी हुई थी। इन बच्चों की रिकवरी के लिए सीडब्लूसी और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।एक बच्चा टावर चौक के समीप रिकवर किया गया। जिसे ओड़िशा ले जाया गया था। ओड़िशा के रास्ते रांची होते हुए बच्चा खरीदारोंं ने सीडब्लूसी के पदाधिकारियों को सौंपा। गुमला में टावर चौक के समीप पहुंच कर बच्चे को पदाधिकारी के सपूर्द कर दिया।

वहीं दूसरे बच्चे को सीएचओ रिमझिम के माध्यम से लोहरदगा रोड स्थित लूथरन स्कूल के पीछे कब्रिस्तान के समीप रात्रि नौ बजे बरामद किया गया। सीडब्लूसी पदाधिकारी और पुलिस की मशक्कत के बाद रात 9:30 बजे के आसपास दोनों शिशुओं को सदर अस्पताल लाया गया। इस पूरे प्रकरण में गुमला सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने अपनी सूझबूझ के साथ दोनों बच्चों को रिकवर करने में अहम भूमिका निभाई। बच्चों को उचित देखभाल के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह इस बात पर निर्णय लिया जायेगा कि बच्चों की देखभाल के लिए किसकी निगरानी में रखा जाये। बतातें चलेगी आजाद सिपाही ने नवजात शिशु की खरीद बिक्री का मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया, बच्चों को रिकवरी करने के साथ-साथ जांच टीम ने दोषियों को चिह्नित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version