बाबा रामदेव द्वारा देश के डॉकटरों पर किये गये विवादित बयान के बाद आईएमए ने कड़ी नाराजगी जातायी थी और बाबा रामदेव को अपने बयान को वापस लेने को भी कहा था। आईएमए की आपत्ती के बाद केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी सामने आना पड़ा और उन्होंने बाबा रामदेव को डॉक्टरों से माफी भी मांगने को कहा था। जिसके बाद रामदेव ने अपना बयान वापस लिया लेकिन साथ ही उन्होंने एलोपैथी को लेकर 25 सवाल भी जारी किये। उनके इस रवैया से मामला और भी गरम हो गया। इसके बाद रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात आईएमए द्वारा की जा रही है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने उन्हें लीगल नोटिस जारी किया है। एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते। हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं। उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा।
आईएमए ने रामदेव को भेजा 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस
Previous Articleई पास खत्म करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर
Related Posts
Add A Comment