केंद्र सरकार ने भारत में कोरोनावायरस के लिए ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए सोशल मीडिया कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आईटी मंत्रालय ने इन कंपनियों को लिखित एडवाईजरी जारी करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी कंटेंट को हटाने को कहा है जिसमें कोरोना वायरस के लिए ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द का इस्तेमाल किया गया हो। सरकार का कहना है कि ‘इंडियन वेरिएंट’ जैसे शब्द के इस्तेमाल से गलत सूचना का प्रसार होता है और साथ ही देश की छवि भी खराब होती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार इस से पहले जारी अपने बयान में भी ये स्पष्ट कर चुकी है कि, मीडिया रिपोर्ट्स बिना किसी आधार के ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी किसी रिपोर्ट में भारत में मिले कोरोना वायरस के बी.1.617 वेरिएंट के लिए ‘इंडियन वेरिएंट शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।