टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज बेस्ड शो कौन बनेगा करोड़पति के नए यानी 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन लिए सवाल पूछना भी शुरू कर दिया है. बिग बी अब तक 6 सवाल पूछ चुके हैं. हाल में उन्होंने सातवां सवाल पूछा है. ये सवाल राजनीति से जुड़ा है. इस सवाल को आज रात 9 बजे से पहले भेजना है.

 

सोनी टीवी ने सातवें सवाल एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सातवां सवाल पूछ रहे हैं लेकिन उससे पहले एक मोटिवेशनल बात कहते हैं. इस वीडियो बिग बी कहते हैं,”हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे कि कोशिश करो, और कोशिश करो, करते रहो, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. कोशिश करने से सबकुछ मिलता है.”

 

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा,” तो वो ऐसा इसलिए कहते थे क्योंकि क्योंकि कोशिशों का देर सवेर मनलायक परिणाम निश्चित होता है. तो यदि आप भी उन लोगों में से जिनकी कई सालों से कोशिश रही है हॉट सीट पर बैठने की तो कोशिश कीजिए. तो शायद आपकी कोशिशों का मनचाहा परिणाम मिल जाए. तो नोट कीजिए आज का सवाल.”

 

प्रश्ननः इनमें से किस राज्य में लगातार ‘रावत’ उपनाम वाले तीन मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभाला है?
A. उत्तराखंड
B. हरियाणा
C. हिमाचल प्रदेश
D. झारखंड

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version