सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ. अनस मुजाहिद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी। केजरीवाल ने कहा बताया कि डॉ. अनस की मृत्यू कोविड मरीजों की सेवा करते-करते हुई। सीएम ने कहा कि डॉ. अनस जीटीबी अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट थे। मरीजों की सेवा करने के दौरान उन्हें भी कोरोना हो गया और 9 मई 2021 को उनका निधन हो गया। डॉ. अनस जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को कोरोना से बचा पा रही है और कोरोना से संघर्ष कर पा रही है। उनके पिता डॉ. मुजाहिदुल ने 10 दिन पहले ही अपना 26 वर्षीय बेटा खोया है, फिर भी वे चाहते हैं कि उनका पूरा परिवार देश के काम आये।