अयोध्या । उत्तर प्रदेश की जनपद अयोध्या में शनिवार की देर रात को एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार ​ह​थियार से हत्या कर दी गई। यह हत्या सम्पत्ति विवाद को लेकर की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने रविवार को यह बताया कि यह घटना इनायतनगर के खानपुर मजरे बरिया निसारु की है, जहां संपत्ति के विवाद को लेकर भांजे पवन ने अपने मामा राकेश कहार, मामी ज्योति और उनके तीनों बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की हत्या कर दी है। इन बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे की बतायी जा रही है। आरोपित का नाम पवन है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
 
एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में जांच में पता चला है कि हत्या की वजह नवासे पर मिली संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर भांजे ने अपने मामा-मामी और उनके बच्चों की हत्या की हैं। घटना के बाद से हत्यारा फरार है, जिसकी तलाश में पांच टीमों को लगाया गया है। घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version