दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में कोई टीका नहीं है। चार दिनों से 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण केंद्र बंद हैं। न केवल यहां बल्कि पूरे भारत में कई केंद्र बंद हैं। आज जब हमें नये केंद्र खोलने चाहिए थे, वहीं मौजूदा केंद्रों को भी बंद करना पड़ रहा है, जो अच्छा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गयी है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं। बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गयी है। हमने केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी राज्य सरकार वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं खरीद पाई है। वैक्सीन कंपनियों ने राज्य सरकारों से बात करने से इनकार कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version