खूंटी ।खूंटी के सांसद और केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को तोरपा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व सांसद प्रतिनिधियों के साथ वेबिनार बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।
मंत्री ने कहा कि झारखण्ड के अन्य जिलों में भी ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी सीटी स्कैन मशीन लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले रेडियोलॉजिस्ट की बहाल करे। तभी सभी जगह सीटी स्कैन मशीन का सही उपयोग हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से भी बात की जायेगी, ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर रेडियोलॉजिस्ट की बहाली हो सके। मंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच निःशुल्क किट का वितरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा के लिए पंचायत स्तर पर कोरोना किट उपलब्ध करायी गयी है।
जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि जिले में सुरक्षा किट उपलब्ध हो जाने से लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सुरक्षा किट वितरण करने के लिए जल्द रूपरेखा तैयार कर ली जायेगी। सांसद प्रतिनिधि ने मंत्री को बताया कि किसानों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। किसान अपनी खेती का रोना रो रहे हैं। उन्होंने किसानों के लिए राहत पैकेज देने का आग्रह किया। रेलवे प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जिले को राहत जी गयी है। उन्होंने मांग की कि तोरपा में एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए।
आरएसएस की जिला कार्यवाह शशि पांडेय ने कहा कि कि वैक्सीनेशन में स्लॉट लिमिट रहने के कारण से सभी लोग वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं।
बेवनार में नीरज, मनोज कुमार, विनय जायसवाल, प्रेम कुमार, कमलेश्वर सिंह, लक्ष्मण, सुशीला देवी, नीरज जायसवाल, भूषण, नारायण साहू, निखिल कण्डुलना, प्रद्युम्न सिंह, संजीव चौरसिया, संतोष जायसवाल, सुबोध जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, सीताराम नाग, विनय गुप्ता व अन्य लोग शामिल थे। इस बेवनार बैठक की अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया।