बंगाल की खाडी में बना तूफान यास की लैंडफाल की प्रक्रिया समाप्त हो गई है । यास ने उत्तर ओडिशा के तट को पार कर लिया है। आईएमडी के निदेशक डा मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि बालेश्वर के दक्षिण में 20 किमी दूर 10.30 से 11.30 बजे के बीच यास ने तट को पार किया है।

उन्होंने बताया कि तूफान के तट को पार करते समय हवा की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटे रही। इसके बाद मयूरभंज जिले में 100 से 110 किमी तक तेज हवा चलने की संभावना है । बुधवार मध्य रात्रि को यह कमजोर पड़ने के बाद झारखंड में प्रवेश करेगा ।

उन्होंने बताया कि लैंड फाल के दौरान ओडिशा के तट पर चार किमी तक ज्वार देखा गया। आगे बालेश्वर व बंगाल के मेदिनीपुर इलाके में दो मीटर के ज्वार उठ सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले डा. महापात्र ने सुबह बताया था  कि बंगाल की खाड़ी में बना तूफान यास  की लैंडफाल की प्रक्रिया 9 बजे शुरु हो गई है। धामरा के उत्तर व बालेश्वर के दक्षिण में तूफान यास की लैंडफाल की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया तीन- चार घंटे तक चलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version