धनबाद। मुनीडीह ओपी क्षेत्र के काली मंदिर के समीप गोपाल रेड्डी की कार पर अपराधियों ने फायरिंग की। इस दौरान एक गोली उनके कार के अगले हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को छेद कर उनकी जांघ में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद गोपाल रेड्डी को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह गोपाल रेड्डी मुनीडीह काली मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। पूजा कर वे मंदिर से बाहर निकल अपनी कार संख्या (जेएच10डी-7785) के पिछली सीट पर सवार होकर घर के लिए निकले ही थे की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार एक 25 वर्षीय युवक ने उन पर गोलियां चला दी। पहली गोली उनके कार के अगले हिस्से में लगी और वहीं फंस गई, जबकि दूसरी गोली कार को चीरती हुई उनकी जांघ में जा लगी। गोली चलते ही कार चालक उन्हें लेकर उनके आवास पहुंचा। जहां से उन्हें एंबुलेंस से धनबाद के असर्फी अस्पताल भेजा गया।

इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी नौशाद आलम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी जमा हो गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version