प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह अब तक का 77वां है. आज प्रधानमंत्री मोदी कोरोना से निपटने के तरीकों रोकथाम के उपायों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा वह प्राकृतिक आपदों को लेकर भी अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने चक्रवात तौकते यास का जिक्र किया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए 13 मई को जनता से उनके विचार सुझाव भी मांगे थे.
पीएम मोदी आज कोरोना की तीसरी लहर का जिक्र भी कर सकते हैं साथ ही इसके प्रति जनता को जागरुक व सतर्क रहने का संदेश दे सकते हैं. जनता के सुझावों अपने विचारों को भी सामने रख सकते हैं. इसके अलावा देश की जनता से भी खास अपील कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी आज कार्यक्रम में कोरोना के संकट काल में जनता द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ कर सकते हैं. इसके अलावा वह कुछ अन्य विषयों की ओर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए 13 मई को जनता से उनके विचार सुझाव भी मांगे थे.
पिछली बार 25 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपना पूरा भाषण कोरोना महामारी पर ही केंद्रित रखा था. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने वैक्सीनेशन की सलाह भी दी थी. वहीं कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के खतरे की चुनौतियों को भी देश की जनता से साझा किया था. उन्होंने पिछली बार नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस चालकों समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारीफ भी की थी. पीएम मोदी ने ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का मंत्र भी दोहराया था.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं. इस दौरान वह देश के अलग-अलग विषयों पर मन की बात करते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण AIR, DD News, PMO सूचना प्रसारण मंत्रालय के YouTube चैनलों पर किया जाता है. इसके अलावा तमाम न्यूज चैनल भी कार्यक्रम को लाइव करते हैं. पिछली बार 28 अप्रैल को पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया था.