नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख ,62  हजार ,727 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान  इस बीमारी से 4 हजार,120 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,52 हजार,181 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
 गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,37 लाख,03 हजार,665 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,58 हाजार,317 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,10 हजार,525 है।  राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,97 लाख,34 हजार,823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो राहत की बात है। वैसे रिकवरी रेट में दो दिनों तक सुधार होने के बाद गुरुवार को इसमें थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 82.25 प्रतिशत रह गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 12 मई को 18 लाख,64 हजार ,594 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 30 करोड़,94 लाख,48 हजार,585 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version