सिर्फ टीकाकरण के दिन के लिए ही दस्तावेज होगा मान्य

रांची। कोविड टीकाकरण के लिए इ-पास की आवश्यकता नहीं होगी। टीकाकरण के लिए जानेवाले लाभार्थियों को इससे संबंधित दस्तावेज की मांग किये जाने पर संबंधित मजिस्ट्रेट-अधिकारियों को दिखाना जरूरी होगा। टीकाकरण के लिए पहला डोज लेने वाले व्यक्ति को बुक किये गये स्लॉट से संबंधित दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। साथ ही जो व्यक्ति वैक्सीन का दूसरा डोज लेने जा रहे हैं, उन्हें पहला डोज लेने के बाद पोर्टल से जारी सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। शव यात्रा में शामिल होनेवाले लोगों को भी इ-पास की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही चिकित्सा उद्देश्य और इससे संबंधित कार्य जैसे चिकित्सकीय जांच, शारीरिक जांच, मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने, दवा लाने के लिए इ-पास की आवश्यकता नहीं होगी।

जिला प्रशासन की अपील
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा अपील की गयी है कि लोग राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version