रांची। झारखंड के बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की 80 वर्षीय महिला गुलाब देवी की पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पेंशन के लिए आवेदन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
कोरोना काल उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई थी। मदद की उम्मीद लगाए बैठी थी। एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए बोकारो डीसी को त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन शुरू कराने का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को डीसी बोकारो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घन्टे में महिला की पेंशन योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन चालू करवाया। मंत्री बन्ना गुप्ता के इस संवेदनशील कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा है और महिला गुलाब देवी ने भी मंत्री को आशीर्वाद दिया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version