आजाद सिपाही संवाददाता
रांची।
विपक्ष द्वारा राज्य सरकार पर टीका के बरबादी का आरोप लगाया जा रहा है। उनसे टीका हिसाब मांगा जा रहा है। इनके बीच CMO ने टीके की बरबादी पर ट्विट कर इसी जानकारी दी है। कहा है कि राज्य सरकार के पास अबतक टीके की कुल खुराक की उपलब्धता के अनुसार केवल 4.65 प्रतिशत अपव्यय हुई है। टीके की बरबादी और भी कम हो इसका लिये प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने टीके की उपलब्धता, कितने लोगों को दिया गया और कितना बरबाद इसका पूरा आंकड़ा जिलावार ट्विटर पर अपलोड किया है।
CMO ने ट्विट पर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जिलों को 48.63 लाख टीके की आपूर्ति की गई है। जिलों द्वारा अबतक 42.07 लाख टीकों का उपयोग किया गया है। जिलों में कुल टीके की कवरेज को देखें तो वह 40.12 लाख है, जबकि अपव्यय का प्रतिशत 4.63 है। राज्य सरकार टीकों की कम से कम बरबादी सुनिश्चित कर रही है। उपलब्ध वैक्सीन की खुराक का अधिकतम उपयोग करने का प्रयास चल रही है। राज्य के सुदूरवर्ती और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण जागरूकता अभियान के साथ इसे और कम करने का प्रयास किया जा रहा है।