– सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र
नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 जून 2021 तक 05 करोड़, 86 लाख, 29 हजार खुराकें निशुल्क मुहैया कराएगा। इस संबंध में मंत्रालय ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की खुराकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की जानकारी के साथ योजना तैयार करने को कहा है। इसके साथ लोगों को अग्रिम जानकारी भी देने को कहा है ताकि टीकाकरण केन्द्रों में अधिक भीड़ जमा न हो।
 मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन निर्माता राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सीधी खरीद के लिये जून 2021 के अंत तक कुल चार करोड़, 87 लाख, 55 हजार खुराकें उपलब्ध कराएगी। मंत्रालय ने राज्यों को टीकाकरण अभियान की कामयाबी के लिए कई सुझाव भी भेजे हैं जिसमें जिलावार टीकाकरण केंद्रों की योजना की तैयारी, लोगों में जागरूकता पैदा करने की योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ राज्य सरकारों और निजी टीकाकरण केंद्रों को कोविन डिजिटल प्लेटफार्म पर टीकाकरण समय-सारिणी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे 15 जून, 2021 तक के कोविड टीकाकरण की अग्रिम योजना तैयार करें।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version