नई दिल्ली । भारतीय रेलवे की 90 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ अब तक अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। रेलवे इनके माध्यम से अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 375 से अधिक टैंकरों में लगभग 5735 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की ढुलाई कर चुकी हैं।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने कल (सोमवार) 755 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढलाई की थी। 90 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब तक अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके।

मंत्रालय के अनुसार, अब तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन ने दिल्ली को सबसे अधिक 2383 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। इसके बाद उत्तर प्रदेश को 1630 मीट्रिक टन, हरियाणा को 812 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 340 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 293 मीट्रिक टन,  कर्नाटक को 120 मीट्रिक टन, तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन और राजस्थान को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है।

देहरादून (उत्तराखंड) और पुणे (महाराष्ट्र) में भी आज पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचने वाली हैं। झारखंड के टाटानगर से 120 टन ऑक्सीजन के साथ उत्तराखंड में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज रात पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही उत्तराखंड भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करने वाला 9वां राज्य बन गया है। वहीं, ओडिशा के अंगुल से 50 टन ऑक्सीजन लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज पुणे पहुंचेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version