देश में फैले कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रकिया चल रही है। अभी तक देश में कोविशील्ड और को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि अब नागरिकों को एक लगाने के लिए एक तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक को मंजूरी देते हुए उसकी कीमत से पर्दा उठा दिया गया है।

क्या है कीमत
भारत के बाजार में रूस की इस वैक्सीन की कीमत 995 रुपए रखी गई है। अभी तो ये वैक्सीन बाहर से आ रही है इसलिए इसकी कीमत अधिक है लेकिन जब इस वैक्सीन का निर्माण भारत में होने लगेगा तो इसकी कीमत घट जाएगी और फिर से आसानी से हर स्तर के लोग खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि अभी भारत में रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी वैक्सीन के 1.50 लाख डोज हैं।

जुलाई से होगा देश में उत्पादन
रुसी वैक्सीन का उत्पादन भारत में जुलाई से हो सकता है। इस पर बात करते हुए सरकार ने कहा कि जुलाई तक देश में रुस से इसवैक्सीन की 30 लाख डोज आएगी। उसके बाद से भारत खुद इस वैक्सीन का उत्पादन शुरु कर देगा।इसके लिए सरकार कई लेबोरेटी और कंपनियों से बातचीत भी कर रही है। इनमें हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version