मुंबई । महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 52 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने की है। अधिकारी का कहना है कि कोरोना मरीजों में भारी संख्या में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दो दिन पहले बताया था कि राज्य में इस समय 1500 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस को लेकर सतर्क है। कोरोना मरीजों में भी ब्लैक फंगस के लक्षण पाए जा रहे हैं। इस बाबत प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।