कोरोना के मरीजों का ठीक से इलाज हो
किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराए सरकार
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। किसानों से खरीदे गये धान की राशि का भुगतान अब तक सरकार ने नहीं किया है। सरकार को यथाशीघ्र किसानों को धान की राशि का भुगतान करना चाहिए और उन्हें खेती के लिए समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराना चाहिए। मंगलवार को यह बातें भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहीं। वे भाजपा के राज्यव्यापी वर्चुअल धरना कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ाई में जो तत्परता दिखनी चाहिए थी वह राज्य सरकार में नहीं दिख रही। ग्रामीण इलाकों में कोरोना की जांच नहीं हो रही है और जहां हो रही है वहां किट कम हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के पास सीमित संसाधन हैं पर इनका सही उपयोग हो तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है।
प्रधानमंत्री दिन-रात एक किए हुए हैं
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने बीते दिनों विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक बैठक भी की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उन्होंने बात की पर इस बातचीत के बाद उन्होंने पीएम का ट्वीट कर उपहास किया। दूसरी ओर उड़ीसा के सीएम ने रात बारह बजे उनसे बात की और उनकी मांग पर प्रधानमंत्री ने जांच किट उड़ीसा भेजने की व्यवस्था की। यही नहीं प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के चुनिंदा डॉक्टरों से बात की और उनकी सलाह ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि कोरोना के ट्रीटमेंट की एक्सपर्टइज उन्हीं के पास है। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर लोगों में भय का माहौल है, इसलिए सरकार को जागरूकता फैलाकर इसे दूर करना चाहिए।
श्री मरांडी ने कहा कि लॉकडाउन में पुलिस सख्ती बरते पर लोगों को बेरहमी से पीटना उचित नहीं है। वहीं जो लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार का सहयोग करना चाहते हैं उनका भी सहयोग सरकार को लेना चाहिए। पीजी कर रहे डॉक्टरों और नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्राओं की भी सेवा कोरोना के खिलाफ संघर्ष में राज्य सरकार को लेनी चाहिए। हजारीबाग के एक अस्पताल से 200 आॅक्सीजन सिलिंडर चोरी हो गये। इसके लिए दोषी लोगों पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कोरोना के इलाज के नाम पर कई निजी अस्पताल मरीजों को लूट रहे हैं। ऐसा न हो इसकी व्यवस्था सरकार करे।

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा : दीपक प्रकाश
रांची। राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। नवंबर में बेचे गये धान का भुगतान अब तक सरकार ने नहीं किया है। मंगलवार को यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहीं। वे भाजपा के वर्चुुअल धरना कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी हो और उन्हें खाद और बीज समय पर मिले इसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ता राज्यव्यापी धरना दे रहे हैं। भाजपा राज्य सरकार को इस धरने के जरिये कहना चाहती है कि किसानों के साथ अन्याय और धोखाधड़ी भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version