देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। उत्तर भारत के साथ साथ अब दक्षिण भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, कोरोनाकाल में भी लोग शादी करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने शादी करने का एक अनोखा रास्ता निकाला। कपल ने आसमान में विमान के अंदर शादी कर ली। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर की जा रही हैं।

मदुरै से तुत्तुकूडी फ्लाइट में परिजनों के बीच यह शादी हुई। जब फ्लाइट मदुरै के मीनाक्षी मंदिर के ऊपर से उड़ी उसी वक्त इस कपल की शादी हुई। बता दें कि कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा है और शादियों को लेकर नियम बनाए गए है। लेकिन यहां कुछ इस तरह शादी रची गयी। फोटो वायरल होने के बाद यह देखा गया कि शादी के दौरान किसी भी व्यक्ति ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। विमान में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version