रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा को वैसा ही जवाब देंगे जैसा रूस को यूक्रेन ने दिया।

प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार में चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री काफी घबराए हुए हैं। अपनी कुर्सी जाने के भय का प्रभाव उनके बयानों में स्पष्ट झलक रहा है। प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पर हमला करने को स्वतंत्र हैं। लेकिन राजनीतिक लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। राजनीतिक लड़ाई पक्ष विपक्ष के बीच चलती रहेगी लेकिन ऐसे बयान देने से मुख्यमंत्री को बचना चाहिये। ऐसे असंवैधानिक बयान के लिए माफी भी मांगनी चाहिये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version