रांची: झारखंड में सीबीआई के छापेमारी अभी जारी है। जिसमें एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं। झारखंड में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले मामले में सीबीआई जांच तेज हो गई है. गुरुवार की सुबह सीबीआई की टीम ने पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है. बंधु तिर्की के मोरहाबादी में दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास और पंडरा स्थित आवास पर सीबीआई कागजात खंगाल रही है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई खेल घोटाले की जांच कर रही है. जिस समय खेल घोटाला हुआ था उस समय बंधु तिर्की खेल मंत्री के पद पर थे. एसीबी में दर्ज मामले के आधार पर बंधु तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आय से अधिक संपत्ति मामला सामने आने के बाद बंधु तिर्की की विधायककी भी खत्म कर दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेल घोटाले में जितने भी आरोपी बनाए गए हैं। सभी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. झारखंड सहित देश के दूसरे हिस्सों में भी यह रेड एक साथ शुरू की गई है. राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की टीम झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सह बोकारो ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के बोकारो स्थित घर पर भी रेड कर रही है. धनबाद सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम सेक्टर 8/सी स्थित क्वार्टर नंबर 2201 और पटना में उनके गांव में छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम घर के लोगों से पूछताछ कर रही है और कागजों को खंगालने में लगी है. सीबीआई की छापेमारी कहां-कहां चल रही है। इसकी जानकारी गुप्त रखी गई है, जो कि पूर्ण जानकारी किसी को नहीं है. रांची में फिलहाल केवल बंधु तिर्की के ठिकानों पर ही सीबीआई ने अपनी दबिश दी है.