रांची। झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने प्रमोशन के एक मामले में सुनवाई करते हुए डीजीपी से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई को तय की है।

इसके पूर्व हुई सुनवाई में डीजीपी को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। साथ ही सरकार की ओर से मामले में बार बार एक ही जवाब दाखिल करने पर नाराजगी भी व्यक्त की थी।

उल्लेखनीय है कि मामला 2008 का है। प्रार्थी अरुण कुमार ने याचिका में बताया है कि उनकी ओर से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्रमोट किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version