रांची (आजाद सिपाही)। निलंबित आइएएस पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम अवैध खनन मामले में सरायकेला-खरसावां सहित तीन डीएमओ से पूछताछ कर रही है। पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ संजय कुमार शर्मा, सरायकेला-खरसावां के डीएमओ सन्नी कुमार और पश्चिमी सिंहभूम के डीएमओ निशांत अभिषेक से पूछताछ हो रही है। इडी कार्यालय में तीनों डीएमओ से पूछताछ हो रही है। इडी के सवालों ने तीनों डीएमओ का मुंह बंद कर दिया है। तीनों अधिकारी एजेंसी को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और खुद को बेगुनाह बताने में लगे हुए हैं। हालांकि, इडी के पास तीनों डीएमओ की पूरी कुंडली है। इडी ने तीनों डीएमओ से पूछा कि इतने कम समय की नौकरी में कैसे करोड़पति बन गये? इस सवाल का जवाब किसी भी डीएमओ ने नहीं दिया। अब तीनों डीएमओ से आमने-सामने पूछताछ हो रही है। डीएमओ पर अवैध माइनिंग और अवैध वसूली का पहले से आरोप है। पूछताछ के लिए इडी ने तीनों डीएमओ को समन भेजा था। इसके बाद गुरुवार को तीनों जिले के डीएमओ हिनू स्थित इडी कार्यालय पहुंचे। पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ को जिले में आये करीब पांच माह ही हुए हैं, लेकिन सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार करीब तीन वर्ष से यहां पदस्थापित हैं। इससे पहले संजय शर्मा सरायकेला में भी पदस्थापित रहे हैं। अब तक जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक कोल्हान के तीनों डीएमओ एक ही बैच के अधिकारी हैं। खनन अधिकारी ने रांची पैसा भेजने और अवैध खनन की बात कबूली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version