रांची: पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसमें पूजा सिंघल, सुमन सिंह, रांची, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज, विशाल चौधरी, निशित केसरी और प्रेम प्रकाश के बाद अब कोल्हान इलाके के तीनों डीएमओ से पूछताछ की जा रही है. ईडी के समन पर ईडी दफ्तर पहुंचे तीनों डीएमओ से अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
कोल्हान के तीनों डीएमओ एक ही कार पर सवार होकर ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. कोल्हान से ईडी दफ्तर पहुंचने वाले डीएमओ में निशांत अभिषेक पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) कुमार शर्मा, पूर्वी सिंहभूम और सन्नी कुमार खरसांवा के डीएमओ शामिल हैं.
तीनों डीएमओ से पूछताछ से पहले साहिबगंज दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से पूछताछ की गई थी. तीनों डीएमओ से पूछताछ के अलावे ईडी की टीम लालपुर स्थित बिल्डर मनोज सिंह के घर पर रेड कर रही है. जानकारी के अनुसार बिल्डर के घर पर छापा प्रेम प्रकाश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. झारखंड में सत्ता के गलियारे में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश के ठिकानों से ईडी को करोड़ों रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले हैं.
दरअसल वर्तमान समय में प्रेम प्रकाश झारखंड के सबसे बड़े पावर ब्रोकर माने जाते हैं. आईएएस हो या आईपीएस किसी भी अधिकारी का तबादला उनकी सहमति के बगैर नहीं होता था. बड़े-बड़े टेंडर को मैनेज करने के लिए भी झारखंड के कारोबारी प्रेम प्रकाश से संपर्क करते थे. जानकारी के अनुसार इसी की बदौलत प्रेम प्रकाश ने अकूत संपत्ति जमा की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version