आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने सदर अस्पताल से संपर्क किया और अस्पताल के चिकित्सक की एक टीम ईडी कार्यालय के लिए रवाना हो गयी जो पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने पूजा सिंघल से कहा था कि वह रांची छोड़कर कहीं नहीं जायें। पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी की ओर से यह भी कहा गया था कि वे किसी भी सूरत में रांची स्थित मुख्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं।