प्रशांत झा
रांची। आखिरकार आइएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार हो गयीं। देश में आइएएस पूजा सिंघल पहली आइएएस अधिकारी नहीं हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कार्रवाई शुरू हो गयी है। ऐसे दर्जनों आइएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अकूत संपत्ति इकट्ठा की और पकड़ाये भी। झारखंड के लिए भी यह पहली घटना नहीं है। सियाराम प्रसाद, प्रदीप कुमार जैसे अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में फंस चुके हैं। सूत्रों की मानें, तो पूजा की आंच में कई ठिकाने और झुलसेंगे। जैसे-जैसे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की जांच का दायरा बढ़ेगा, कई राज सामने आयेंगे। कई अधिकारी और नेताओं के नाम सामने आयेंगे। जानकारों की मानें, तो इस मामले में आयकर विभाग की इंट्री तो तय है, सीबीआइ जांच को भी नकारा नहीं जा सकता है। इन एजेंसियों की इंट्री के बाद कई और राज खुल कर सामने आयेंगे।
सूत्रों की मानें, तो इडी को अब तक जो सबूत मिले हैं, उसमें केवल पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा या फिर सीए सुमन कुमार तक ही सिमित नहीं रह रहा है। इसके तार लंबी दूरी तक जुड़ रहे हैं। इस तार की जद में राज्य के कई नेता, अधिकारी और व्यवसायी भी आ रहे हैं। अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर नामों का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही उस दिशा में भी जांच बढ़ने की उम्मीद है। इडी की कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी हो सकती है, तो कुछ अन्य संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। हालांकि इडी के जांच का दायरा समिति है। इसलिए इडी चाहती है कि इस मामले में आयकर विभाग, सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियां शामिल हों। सूत्रों के मुताबिक इडी ने आयकर को इस बाबत पत्र भी लिखा है। केंद्र को भी इसके लिए आग्रह किया जा रहा है। हालांकि सीबीआइ जांच हाइकोर्ट से निर्देश पर ही संभव है, क्योंकि राज्य में सीबीआइ के सीधे इंट्री पर रोक है।
पूजा सिंघल भी आय से अधिक कमाई के मामले में अब फंस चुकी हैं। इडी अभी रिमांड पर लेगी। पूछताछ कई दिनों यहां तक कि महीनों तक चलेगी। इसके बाद कोर्ट में मामला जायेगा। वहां सुनवाई होगी। गवाह पेश होंगे, फिर जैसा होगा, उसके अनुसार कोर्ट का फैसला आयेगा।
फिलहाल तो इडी अपनी कार्रवाई कर रही है, आगे वक्त बतायेगा की जांच के तार कहां तक पहुंचते हैं और अन्य एजेंसियों की इंट्री कब तक होती है। पर सूत्रों की मानें तो इतना तय है कि केंद्रीय एजेंसियों की नजर इस पर टिकी है। एक-एक बात की जानकारी ली जा रही है। उनकी इंट्री जल्द ही होगी।
देश के टॉप 10 भ्रष्टाचार में लिप्त आइएएस
उत्तर प्रदेश कैडर के तीन आइएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, नीरा यादव और राकेश बहादुर, आंध्र प्रदेश कैडर के ए मोहन, मध्यप्रदेश कैडर के दो अधिकारी अरविंद जोशी व उनकी पत्नी टीनू जोशी, महाराष्ट्र कैडर के नितेश जर्नादन ठाकुर, यूनियन टेरिटरी कैडर के एस. मलाइचामी, केरल कैडर के टी. ओ सरोज और छत्तीसगढ़ कैडर के बाबूलाल अग्रवाल के नाम शामिल हैं। इन लोगों के पास करोड़ो की संपत्ति, बेनामी कंपनी के मालिक आदि मिले थे। किसी पर सीबीआइ तो किसी पर इडी तो किसी पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी।