रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोपों पर पलटवार किया है। झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने गुरुवार को बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि रघुवर दास राज्य को अस्थिर करना चाहते हैं।
दोनों नेताओं ने कहा कि रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर सीएनटी के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। नेताओं ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल की जांच सरकार करने में लगी है। इसलिए वह बौखलाहट में हैं। पूजा सिंघल मामले में उन्होंने अपने कार्यकाल में जवाबदेही नहीं ली। उल्टे उसे क्लीन चिट दे दी गयी। उनके कुछ भी कह देने से झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रघुवर दास अपनी जवाबदेही से मुकर रहे हैं। पूजा सिंघल को क्लीन चिट देकर जांच को प्रभावित करने का काम किया है।