हजारीबाग। बादम स्टैंड से हजारीबाग जाने के क्रम में मंगलवार सुबह 5:30 बजे जेकेवाई नामक बस (जेएच02एटी 8590) बादम मिडिल स्कूल के निकट 10 फीट गहरी खेत में पलट जाने से बस पर सवार दर्जनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस मंगाकर बड़कागांव सीएचसी भेजा गया। इसमें से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हजारीबाग के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version