नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात में राजकोट जिले के आटकोट में नव-निर्मित मातुश्री केडीपी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने मातोश्री केडीपी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन और ट्रस्टियों से भी बातचीत की। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अस्पताल का प्रबंधन श्री पटेल सेवा समाज करता है। अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध होंगे और यह क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version