नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं ये तेलंगाना के लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर सिर्फ अपनी तिजोरियां भरती हैं।

हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना की जनता देख रही है कि कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपनी तिजोरियां भरती हैं। जिस-जिस राज्य से परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां-वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं। मोदी ने तेलंगाना की जनता से केसीआर सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील करते हुए कहा कि अब इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना की जनता की है। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अंत्योदय के सारे साथी, उनका उत्कर्ष भाजपा की आस्था है। पिछले दिनों अलग अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है। तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का है। तेलंगाना में अब भाजपा तय है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। अभी कुछ दिन पहले ही, भारत का सौंवां यूनिकॉर्न हमारे सामने आया है। आज हम एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। हमारी इस ग्रोथ स्टोरी में टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी भूमिका है और टेक्नोलॉजी का नेतृत्व हमारे युवा साथी कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील कि के वे पूरी मेहनत करें और तेलंगाना की जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version