- भ्रष्टाचार पर चोट : इडी की पूछताछ जारी, उठ रहा पर्दा, खुल रहे राज
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आइएएस पूजा सिंघल पांच दिन की रिमांड पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को भी उनसे सारा दिन पूछताछ की। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार की गुरुवार को रिमांड चार दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी। उनसे भी इडी ने पूछताछ की। इसके अलावा पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को एक बार फिर इडी कार्यालय बुलाकर कई सवाल किये गये। सूत्रों की मानें, तो उन तीनों से अलग-अलग और कभी आमने-सामने बिठा कर पूछताछ हुई। पूछताछ में कई अहम बातें सामने आयी हैं, जिनकी पुष्टि करने में इडी के अधिकारी लगे हंै। इस बीच सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है।
पूजा सिंघल को बुधवार की रात बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था। वहां से गुरुवार सुबह उन्हें इडी कार्यालय लाया गया। सुमन कुमार को भी इडी की विशेष अदालत में पेश करने और रिमांड अवधि बढ़ने के बाद इडी दफ्तर लाया गया। चौथे दिन एक बार फिर पूजा के पति अभिषेक को वहां तलब किया गया था। तीनों से इडी के अधिकारियों ने मनरेगा घोटाला, आय से अधिक संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग, शेल कंपनी, पल्स अस्पताल निर्माण आदि से संबंधित कई सवाल पूछे।
परत-दर-परत खुल रहीं बातें : सूत्रों की मानें, तो इडी की पूछताछ में पूजा सिंघल ने कुछ आरोपों को गलत बताया, तो कुछ में उलझ गयीं और कई राज खोल दिये। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल ने पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। इसके निर्माण में ज्यादातर राशि का भुगतान आमतौर पर नकद में किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा ने स्वीकार किया है कि जिले में डीएमओ (डिस्ट्रिक्ट माइनिंग अफसर) की पोस्टिंग में भी पैसे की लेनदेन का बड़ा खेल चलता था। वहीं, कोलकाता की जिस अग्रवाल फैमिली का नाम सामने आया है, उसको लेकर पूजा ने स्वीकार किया है कि अवैध माइनिंग का पैसा अग्रवाल फैमिली के माध्यम से वसूला जाता था और पैसे को कोलकाता भेजा जाता था। पूजा सिंघल, अभिषेक और सुमन के मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि होने लगी है।
पल्स अस्पताल के लिए बिल्डर को दिये तीन करोड़ कैश : सीए सुमन कुमार ने पूछताछ में इडी के सामने कई खुलासे किये हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुमन ने बताया है कि उनके घर से बरामद अधिकांश नकद अइएएस पूजा सिंघल के हैं, जो उनके निर्देश पर एकत्रित किये गये थे। पूजा सिंघल के निर्देश पर उनके परिवार के स्वामित्व वाले पल्स अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए एक प्रसिद्ध बिल्डर गोविंद सरावगी को तीन करोड़ रुपये नकद दिये थे। सीए ने यह भी बताया कि वह पूजा सिंघल के निर्देश पर संबंधित लोगों से पैसे उठाता था।
अभिषेक भी जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार : सूत्रों के मुताबिक, पूजा के पति अभिषेक झा पल्स अस्पताल निर्माण में खर्च राशि पर वह अभी तक सही-सही जवाब नहीं दे पाये हैं। उनका बयान बार-बार बदल रहा है। इसके अलावा वह छापे के दौरान मिली राशि के बारे में भी नहीं बता पा रहे हैं। कंपनियों के सवाल पर भी वह उलझ रहे हैं। जिस तरह से वह जवाब दे रहे हैं, उम्मीद है कि उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी।
गोविंद सरावगी के ठिकानों पर छापा
सूत्रों के मुताबिक, इडी को पूजा, अभिषेक और सुमन से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल रही हैं। इन जानकारियों के बाद जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में इडी ने रांची के कांके रोड स्थित गोविंद सरावगी के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम को कई अहम जानकारियां और दस्तावेज मिले हैं। सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए इडी ने कोर्ट में इन दस्तावेजों का जिक्र किया था। जानकारी के अनुसार, पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद के लिए सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड ने पूजा और अभिषेक की मदद की थी। इसके बदले बिल्डर को भारी रकम का भुगतान हुआ था। गोविंद सरावगी बिल्डर्स के यहां छापा में इडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं।
जब्त राशि में नकली नोट भी!
इडी ने पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार के यहां बीते शुक्रवार को छापा मारा था। इस दौरान अभिषेक और सुमन के घर से 19.31 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, इडी ने बरामद राशि की जांच की, तो पाया कि नोटों के बंडल में 4700 रुपये के जाली नोट हैं। इडी अब इसकी भी जांच कर रही है।