आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आइएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के यहां इडी छापे की गूंज बिहार में भी है। छापामारी के बाद बिहार के सहरसा जिले का विशुनपुर गांव चर्चा में है। पूजा सिंघल प्रकरण में जिस सीए सुमन कुमार की गिरफ्तारी हुई है, उनका पैतृक घर इसी गांव में है। वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक सुमन के पिता पिता राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह चार सालों में 4 से 20 बीघे जमीन के मालिक बन गये हैं। जिसमें खेती योग्य ही नहीं सड़कों के किनारे की महंगी जमीन भी शामिल है। राधेश्याम सिंह एक साधारण परिवार से हैं। वह हजारीबाग सीसीएल कोल्ड फिल्ड में कलर्क ग्रेड की नौकरी पर थे। वर्ष 2012 में सेवानिवृत्ति के उपरांत गांव में रहने लगे हैं। उन्होंने अपने घर को अलिशान भवन के रूप में तैयार किया है। दरवाजे पर फॉरच्युनर और मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियां थीं। अभी तक उनके वहां इडी का छापा नहीं पड़ा है, लेकिन रांची में सुन कुमार की गिरफ्तारी के यहां हड़कंप मचा हुआ है। दरवाजे पर लगी महंगी गाड़ियां इडी के छापे के बाद से गायब हो गयी हैं।
सीए सुमन के पिता चार साल में 20 बीघा जमीन के बने मालिक
Previous Articleभाजपा विधायक के खिलाफ अनशन पर बैठी युवती ने काटी हाथ की नस
Related Posts
Add A Comment