मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा सोरेन ने जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से चुनाव जीत लिया है। उन्हें कुल 11326 वोट मिले हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र से दो अन्य प्रत्याशी उषा देवी और नेहा देवी ने भी रेखा सोरेन को टक्कर देने की कोशिश की थी लेकिन वे दोनों क्रमशः 6019 और 6838 वोटों पर सिमट गईं।

रेखा सोरेन ने इस जीत के लिए गोला प्रखंड की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनका निर्वाचन क्षेत्र बरलांगा एरिया है। वह अब क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक तौर पर वे अब काफी सक्रिय हो चुकी हैं। समाज की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। अब देखना होगा कि क्या वे जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी जोर लगाएंगी। हालांकि, उन्होंने अभी जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version